एक अधूरी सी कहानी - पवन गुप्ता ( कवि जी ) | आज साहित्य
रचना शीर्षक- एक अधूरी सी कहानी
एक अधूरा-सा सफर था
एक अधूरी-सी कहानी
इश्क़ के गहरे समंदर
में डुबी अल्हड़ जवानी।
प्यार में पाया था कुछ
प्यार में सब खो दिया
प्यार ने हंसना सिखाया
प्यार में ही रो दिया
इश्क की गलियों में जाकर
सारे नाते तोड़ दी
एक अधूरा-सा सफर था
एक अधूरा-सी कहानी।
लगे ये दुनिया खूबसूरत
इश्क में जब खो गये
हर मुसाफिर कि तरह ही
चलते चलते सो गये
मोड़ पर थक कर ही हमने
राह अपनी मोड़ दी
एक अधूरा-सा सफर था
एक अधूरी -सी कहानी
- पवन गुप्ता (कवि जी)
ग्रा. शाहपुर, रानीगंज प्रतापगढ़ (उ.प्र.)
Post a Comment