सत्यव्रत रजक के विचार और छोटी रचनाएं। Satyavrat Rajak Thought And Small Poetry || Sahitya Quotes
यहां नए युवा लेखक और कवि सत्यव्रत रजक के विचार और छोटी रचनाएं दी गई है। हमें उम्मीद है की आप इस नए लेखक के विचारो और रचनाओं को पसंद करेंगे ।
तुम कितने ताकतवर हो?
ये अखाड़े नहीं,
किताबें बताएँगी
कि तुमने उन्हें कितनी ताकत से पढ़ा।
~ सत्यव्रत रजक
_________________________
_________________________
सब लौटता है
लौटते हुए
परंपरागत पीड़ाएँ, उद्विग्न अंश
सब रीतता है घनिष्ठ घन में
रीतते हैं आइनों में रीते मन।
~ सत्यव्रत रजक
__________________________
दुनिया का कोई कलाकार सिर्फ़ औरत की मूर्ति बना सकता है, माँ की नहीं।
~ सत्यव्रत रजक
__________________________
बेटी के विवाह में दहेज विरोधी होने वाला पिता बेटे के विवाह में दहेज लोभी हो जाता है।
~ सत्यव्रत रजक
___________________________
लोगों को अपना परिश्रम संघर्ष लगता है और दूसरों का तमाशा।
~ सत्यव्रत रजक
___________________________
तुम मिलना
किसी डूबते सूरज की तरह
एक उम्मीद उग सके
सूरज के उग जाने की।
- सत्यव्रत रजक
__________________________
शासक जनता को
'आम आदमी' कहता है
क्योंकि आम चूसने वाली चीज़ है।
~ सत्यव्रत रजक
_________________________
प्रतिभा अनुवांशिक नहीं होती है, शिकार न मिलने पर शेर भी अपना मज़बूत साहस खो देता है।
~ सत्यव्रत रजक
__________________________
एक किसान पकता है पहले
फिर पकती है फसल
फिर व्यापारी पकाता है बातें
और पका ले जाता पका खेत।
पकने-पकाने की क्रिया
शेषत: राख पकाकर छोड़ती है
इसलिए तो अम्मा हाथ जोड़ती है -
बेटा पढ़ो,
मत पको
वरना चूस लिए जाओगे।
- सत्यव्रत रजक
Post a Comment