Header Ads

World Cancer Day Hindi Quotes: 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर विचार और स्लोगन

World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता हैं. इसकी शुरुआत सबसे पहले 1993 में हुई जिसे जिनेवा, स्विटजरलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) के द्वारा आयोजित किया गया था ! 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के आयोजन का एक ही मुख्य उद्देश्य हैं कि लोगो में कैंसर के प्रति जागरूकता लाना,  इसके रोकथाम और इसके लक्षणों की पहचान बताना तथा साथ ही कैंसर के संबंध में फैली अफवाहों से लोग को जागरूक करना! विश्व कैंसर दिवस का आयोजन  सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता हैं. 

विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को निम्न स्लोगन के जरिए लोगो को जागरूक किया जा सकता है ।
( Mention World Cancer Day Slogan On Your Social Profiles ) 

1- वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से,
दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से।।

2- धूप गहराने लगी है,
तीखापन चुभता सा है
जिन्दगी और मौत का एक
प्रश्न ज्यूं उठता सा है
जिदंगी की जद्दोजहद में
फिर कोई उलझा सा है
केकड़े के पंजों में फिर
एक हौसला जकड़ा सा है ।


3- तम्बाकू और धूम्रपान से नाता तोड़ो,
स्वस्थ और सुखी जीवन से नाता जोड़ो।
वर्ल्ड कैंसर डे 2022

4- बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है.

World Cancer Day Slogan In English 

1- Cancer
Inherited, acquired
Withering, dooming, enduring
Finding forever in frangibility
Survivable !

2- Cancer kills body.
It kills jollity.
It kills family.
But,
Cancer cannot kill the fight against it.
It cannot kill the willingness to live.
It cannot kill the spirit to move ahead in life

World Cancer Day Quotes 

" धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें,
खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं ..!! "

" हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है। "

"चाहे आप माता या पिता हों, या पति या पुत्र, या भतीजी या भतीजा, कैंसर से भेदभाव नहीं करता हैं। "

"कैंसर को हर समय गंभीरता से लिया जाना गंभीर है।"

"कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिये, गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिये."

"मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं. इसे नज़र-अंदाज़ ना करे. "

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.