Header Ads

कहानी - कर भला तो हो भला By अंकुर सिंह | आज साहित्य

 


कहानी - कर भला तो हो भला


            "क्या हुआ मोहन, इतने उदास क्यों हो? तुम तो इंटरव्यू के लिए गए थे, क्या हुआ तुम्हारी नौकरी का?" - जाड़े के दिनों में मोहन के माथे से निकलते हुए पसीने को देखकर सोहन ने पूछा। पहले तो मोहन ने सोहन की बात टालने की कोशिश की। फिर दोस्त की जिद्द के आगे झुकते हुए कहने लगा "हां गया था इंटरव्यू के लिए और इंटरव्यू के बाद इंटरव्यू लेने वाले साहब के चपरासी ने बताया कि साहब का ध्यान रखने वाले का ही चयन होगा।" "कैसा ध्यान मोहन मैं कुछ समझा नहीं?" -  बीच में ही मोहन को रोकते हुए सोहन ने पूछा। फिर मोहन ने बताया कि यार आजकल प्रतिभा की कद्र कहां है, हर जगह तो रिश्वत चल रहा है। अब मैं कहां से लाऊं रिश्वत देने के लिए पैसे? मेरे पास सिर्फ गांव में कुछ पुश्तैनी जमीन हैं वो भी ऊसर बंजर।

         मोहन की परेशानी को समझते हुए सोहन ने कहा - "बस इतनी सी बात! तुम्हारा ये दोस्त किस दिन काम आएगा तुम्हारे। गांव में मेरी हाईवे के पास जमीन है उसे बेच मैं पैसों का इंतजाम कर दूंगा। तुम नौकरी लगने के कुछ सालों बाद मुझे दूसरी जमीन खरीदकर दें देना।" पहले तो मोहन स्तब्ध हो सोहन की तरफ देखता रहा। फिर सोहन ने उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा - "मोहन जानता हूं, रिश्वत लेना-देना दोनों गलत है। लेकिन अभी तुम्हेंं नौकरी की बहुत जरूरत है और तुम इस मौके को मत जाने दो अपने हाथों से।" मोहन ने सोहन के इस अहसान पर हाथ जोड़ते हुए कहा - "मित्र! तुम्हारा ये उपकार मैं कभी नही भूलूंगा और नौकरी लगते ही तुम्हें इसके बदले में शहर में इससे कीमती जमीन खरीदकर दूंगा।" सोहन नेे बीच में टोकते हुए कहा - "तुम इसकी टेंशन ना लो। मैं कल सुबह ही गांव जाकर साहूकार से हाईवे वाली जमीन का सौदा कर पैसे ले आता हूं।" अगली सुबह सोहन गांव के जमीन का सौदा कर उसका पैसा मोहन के हाथों में देते हुए कहता है, "मित्र अब देर मत करो और इस पैसें को बाबू के चपरासी को दे आओ।" मोहन ने भी ऐसा ही किया और क्लर्क की नौकरी पा गया।

           अब शहर में मोहन क्लर्क की नौकरी से और गांव में सोहन व्यवसाय से अपना जीवन बिताने लगा। कुछ सालों बाद अचानक एक दिन सोहन को अपने धंधे में बड़ा नुकसान हुआ और उसका व्यवसाय बंद सा हो गया, धीरे-धीरे कुछ महीनों में जमा पूंजी भी खत्म हो गई।

       इस हालत में सोहन को मोहन की याद आई और अगले सुबह उसके घर जा पहुंचा और मोहन को अपनी बात बता पूर्व के वादे अनुसार शहर में जमीन और व्यवसाय हेतु कुछ नकद पैसे की सहायता मांगी। मोहन ने सोहन को कुछ दिन रुक कर आने को कहा। कुछ दिन बाद आने पर मोहन ने फिर टालते हुए सोहन को फिर से कुछ दिन रुकने को कहा। ऐसे कई महीने बीत गए और एक दिन सोहन की घरवाली ने सोहन को ताने मारते हुए कहा कि "क्या हुआ, बहुत पुल बांधते थे अपनी दोस्ती का, अब क्या हुआ? तुमने जिस मोहन की नौकरी के लिए अपनी पुश्तैनी कीमती जमीन तक बेंच  दी, वही मोहन आज तुम्हें झूठी दिलासा दें टाल रहा है।" सोहन ने अपनी बीवी को समझाते हुए कहा - "मोहन मित्र है मेरा, उसकी मदद करना फर्ज था मेरा। संतपुरुष भी कहते है जो लोगों की मदद करते है उसकी मदद ऊपर वाला करता हैं।"

            अगली सुबह सोहन फिर मोहन के घर गया और उससे कहा कि "मोहन, तुम पैसों की मदद नही कर सकते तो तुम्हारी नौकरी के समय जो तुमने मेरे हाईवे वाली जमीन के बदले में शहर में जमीन देने को कहा था वही दें दो ताकि मैं उसपर कुछ व्यवसाय का कार्य कर अपना जीवन बीता सकूं।" इस पर मोहन ने जवाब देते हुए कहा - "सोहन, मेरे पास इतने फिजूल पैसे नहीं जो तुझे शहर में जमीन खरीदकर दूं। मेरे लिए तुमने गांव की जमीन बेची थी। तुम चाहो तो उसके बदले में तुम मेरे गांव की पुश्तैनी जमीन ले सकते हो।" यह सुनकर पहले तो सोहन अवाक सा होकर मोहन की तरफ देखता रहा, फिर खुद को सम्भालते हुए कहा - "दोस्त! मैं तो तुम्हारे जरूरत के दिनों में अपनी कीमती हाईवे की जमीन बेंचकर तुम्हारी मदद की थी और तुम मेरे जरूरत के वक्त उसके बदले मुझे अपनी ऊसर बंजर जमीन दें रहे हो।" इस पर मोहन ने कहा - "देख सोहन! मेरे पास फालतू बातों के लिए समय नहीं हैं। और हां, इसके अलावा मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता।"

             कीमती हाईवे से सटी जमीन के बदले गांव में ऊसर बंजर जमीन पा खुद को ठगा महसूस कर रहा था सोहन। अब वह करता भी तो क्या करता इसे भाग्य का खेल मान उस जमीन को खेती योग्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने लगा। एक दिन खेत में काम करते हुए उसे लगा की उसकी कुदाल किसी कठोर चीज से टकरा रही हैं । जब उसने उस जगह की मिट्टी हटाया तो पाया वहां एक चांदी का घड़ा वहां गड़ा था, जिसमें करोड़ों रुपए की बहुमूल्य सोने-चांदी की अशर्फियां थीं। इसे देख सोहन की आखें चमक उठी, और एकाएक मुंह से निकल पड़ा कि "कर भला तो हो भला।"


 लेखक - अंकुर सिंह , चंदवक, जौनपुर, (उत्तर प्रदेश- 222129 )

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.