Header Ads

रचना- खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु... कवि विशाल श्रीवास्तव । आज साहित्य

 

रचना- खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु...

 भारत_पाकिस्तान_टी_20_वर्ल्ड_कप


इस बार निराले रहेंगे, 

हिंदुस्तान के ठाठ.

टी 20 वर्ल्ड कप के, 

कप्तान हैं विराट.


होंगे वीर भारतीय, 

होगा दुबई का मैदान.

जीत तो होगी ही, 

होगा भारत का जयगान.


टीम इंडिया जीतेगी, 

होगी पाकिस्तान की हार.

हर बार की तरह होगी, 

भारत माँ की जयकार.


जाओ हिंद के वीर, 

क्रिकेट के रण में दहाड़ो.

देख जीत भारत की कहें वो, 

मारो मुझको मारो.


पूर्ण भरोसा मुझको है, 

पाक के विकेट तोड़ेंगे.

पाकिस्तानी चिल्लाएंगे, 

और अपनी टीवी फोड़ेंगे.


लेखक - कवि विशाल श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.