Header Ads

पिया तेरे नाम - कवि अरुण चक्रवर्ती । आज साहित्य

 

शीर्षक -  पिया तेरे नाम


पिया तेरे  नाम से  ही मैं  सजती सबरतीं हूँ

तेरे ही नाम का मैं सदा हर श्रृंगार  करती हूँ  

तू ही मिले हर  जन्म में  मुझे ओ मेरे पिया,

तुझको ही पाने की  खुदा से मांग करती हूँ


तेरी लंबी उम्र की खुदा ये इबादत करती हूँ

सदा रहूँ सुहागन ये ईश्वर से दुआ करती हूँ

तेरे नाम का सिंदूर व बिंदिया चमकती रही

जन्मों-जन्म खुदा से तुझको मांगा करती हूँ


रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती 

गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.