Header Ads

राम होना इतना आसान नही है - कवि विशाल श्रीवास्तव | Aaj Sahitya

 


रचना - राम... 


राम होना इतना आसान नहीं है, 

संघर्ष से सारी उम्र गुजरना पड़ता है.


न सिर्फ अहिल्या को तारा जाएगा, 

राक्षसनी ताड़का का वध  करना पड़ता है.


मर्यादापुरुषोत्तम कहलाना चाहेंगे सब , 

मर्यादा पालन कठिन बहुत ही पड़ता है.


यूँ राम राज्य की बात करेंगे सब नेता, 

रामपथ पर कोई आगे नहीं बढ़ता है.


राम होने की खातिर सबसे पहले, 

गुरुओं का सम्मान ही करना पड़ता है.


- कवि विशाल  श्रीवास्तव 

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.