Header Ads

नये नये युवाओं के अच्छे विचार । Achchi Soch । Aaj Sahitya

मौत प्रकाश को खत्म करना नहीं है, 

ये सिर्फ दीपक को बुझाना है, 

क्योंकि सुबह हो गई है। 


~ रवींद्रनाथ टैगोर 


---------------------------------------------

इनको बुझते कभी नहीं देखा 

कौन जलता है इन सितारों में 


- मदन मोहन दानिश 


-----------------------------------------------

उसके घर का पता पूछते पूछते ,

पूछने वाला खुद लापता हो गया ।


~ मोहम्मद इक़बाल कसूरी 

-----------------------------------------------

चैन परिंदा घर आये दुआ करो

दर्द परिंदा उड़ जाये दुआ करो


- इरशाद कामिल

-----------------------------------------

चूमना

एक बारीक़ कला है

जिसकी निपुणता की परख

होठों पर नहीं-

माथे पर होती है


- बाबुषा कोहली 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.